TURNOVER
हे दोस्तों, आज का टॉपिक है – TURNOVER क्या होता है? Turn over को लेके हमारे मन कई तरह के प्रश्न होंगे, जिनके बारे में आज हम इस आर्टिकल में समझेंगे, और TURNOVER के महत्त्व के बारे में जानने के साथ साथ और ये भी जानेगे कि TURNOVER कैसे CALCULATE किया जाता है?
TURNOVER क्या होता है?
TURNOVER Hindi Meaning,
Turn over का अलग अलग कॉन्टेक्स्ट में अलग अलग मीनिंग हो सकता है, जैसे –
Business के संदर्भ में Business Turnover का हिंदी अर्थ है – कुल विक्री (Net Sales),
HR मैनेजमेंट के सन्दर्भ में टर्नओवर का मतलब है – एक टाइम पीरियड में कितने employee ने जॉब छोड़ा और उनके बदले कितने employee को जॉब पे रखा गया,इसे employee turn over rate कहा जाता है,
अगर stock market turnover तथा फाइनेंस के सन्दर्भ में बात करे तो टर्नओवर का अर्थ है –
- प्राइस के सन्दर्भ में – किसी टाइम पीरियड में ट्रेडेड शेयर के कुल प्राइस वैल्यू
- वॉल्यूम के सन्दर्भ में – किसी टाइम पीरियड में ट्रेडेड शेयर के कुल quantity या volume
आम तौर पे जब फाइनेंस के क्षेत्र में टर्नओवर शब्द का इस्तेमाल किसी कम्पनी द्वारा किसी टाइम पीरियड में किये जा रहे कुल बिज़नस, सेल्स,और कारोबार की संख्या और मूल्य को दिखाने के लिए किया जाता है,
TURNOVER – EXAMPLE
TURNOVER एक फाइनेंसियल टर्म है जो हमें अक्सर अख़बार, इन्टरनेट, या टीवी पर किसी कंपनी, और उसके द्वारा किये जाने वाले व्यापर के समबन्ध में “TURNOVER” शब्द के बारे में सुनने को मिलता है, जैसे – XYZ कंपनी का इस साल टर्नओवर 10 करोड़ से ऊपर रहा, ABC कंपनी के टर्नओवर इस साल 50 करोड़ से कम रहा, और ऐसे ही बहुत सारी हेडलाइंस देखने और सुनने को मिलता है,
हाल ही में जब भारत में GST लागु हुआ, उस समय GST की रेट के संबध में सरकार द्वारा भी व्यापारियों के TURNOVER के हिसाब से GST लगाया जायेगा , ऐसी खबरे आई थी,
GST: Composition scheme extended to Rs. 1 cr, quarterly returns for taxpayers with turnover of Rs 1.5 cr
GST टर्नओवर LIMIT- Economictimes
तो यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि “टर्नओवर” शब्द से हम किसी कंपनी के एक साल में कुल किये जाने वाले बिज़नस (कारोबार) यानी NET SALES के बारे में ही बात कर रहे होते है,
Business Turnover
हमने देखा Business Turn over एक ऐसा वैल्यू है, जो कि किसी बिज़नस के Total sales को बताता है, और आम तौर पे टर्नओवर किसी financial year में कंपनी द्वारा किये गए कुल sales का योग होता है,
बिज़नस टर्नओवर के द्वारा हम किसी बिज़नस की प्रोडक्ट को सेल करने की क्षमता और गुणवत्ता दोनों को समझ सकते है, टर्नओवर को अलग अलग फाइनेंसियल शब्दों के साथ इस्तेमाल भी किया जाता है,
जैसे – Sales Turn over, Profit Turn over, Income Turn over, Inventory turn over, Employee Turn over, Volume Turn over, Price Turn over.
TURNOVER समझने का महत्व,
टर्नओवर से हमें बहुत आसानी से किसी कंपनी या संस्था द्वारा किसी टाइम पीरियड में किये जाने वाले कारोबार का पता चल जाता है, और हमें ये दो कंपनी के कारोबार में अंतर को समझने में आसानी होती है,
तुलनात्मक रुप से एक ही प्रोडक्ट या इंडस्ट्री में काम करने वाली दो कंपनी के टर्नओवर को देखकर आसानी से समझा जा सकता है, कौन सी सी कंपनी अच्छा काम कर रही है,
स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट में भी जब हम किसी कम्पनी के शेयर खरीदते है, सब कुछ इस बात पे निर्भर होता है, कि अगर हम जिस कंपनी का शेयर खरीद रहे है, वो अच्छा बिज़नस यानी जब उसका टर्नओवर अच्छा रहेगा, तभी वह अच्छा लाभ भी कमाएगी, और इसलिए हमें अलग अलग कंपनी के हर साल के टर्नओवर पर भी ध्यान देना चाहिए,
टर्नओवर और लाभ को एक साथ देखने से हमें ये भी पता चलता है कि टर्नओवर और लाभ के बीच कितना अच्छा सम्बन्ध है, या कितना ख़राब, क्योकि कभी कभी ऐसा भी हो सकता है कि किसी कंपनी का SALES, कारोबार यानी टर्नओवर बहुत अच्छा हो लेकिन उसका प्रॉफिट या लाभ उसके मुकाबले काफी कम हो,
TURNOVER कैलकुलेशन,
अगर बात करे टर्नओवर कैलकुलेशन की तो, टर्नओवर कैलकुलेट करने के तरीके,
- जितनी भी quantity एक निश्चित समय में सेल हुई है, उन सबका उसके प्राइस के साथ योग.
यानी Total sales की गयी quantity का उसके मूल्य के साथ योग.
TURN OVER = Total of Sales during a period
- एक दूसरा तरीका ये है, की आप sales की गई पूरी quantity को एक एवरेज प्राइस के साथ multiply कर दे,
TURN OVER =”Total quantity” sold in period x “Average Price” in that period
TURNOVER के सम्बन्ध में ध्यान देने वाली बाते–
- TURN OVER का मतलब किसी निश्चित टाइम पीरियड का NET SALES होता है,
- टर्नओवर को Revenue और Total Business, या Total Business को नाम से भी जाना जाता है,
- Turnover या Revenue या Total Business कंपनी द्वारा की जाने वाली Business Activities यानी Goods और Services के Sales से प्राप्त होने वाला Amount होता है, और कुछ कंपनी का इंटरेस्ट, रोयल्टी, या अलग अलग फीस के रुप में Revenue प्राप्त होता है,
- आम तौर पर किसी बिज़नस के TURN OVER का टाइम पीरियड पुरे साल के NET SALES को दर्शाता है
- TURNOVER द्वारा कंपनी के द्वारा किये गए किसी टाइम पीरियड में TOTAL BUSINESS, को भी दिखया जाता है, जैसे – ABC LTD. कंपनी ने पुरे साल में कुल 1.5 करोड़ का प्रोडक्ट सेल किया, तो कहा जा सकता है,ABC LTD कंपनी का कुल टर्नओवर 1.5 करोड़ है, और साथ ये भी कहा जा सकता है कि ABC ने Total Business 1.5 करोड़ का था.
- किसी व्यापार का TURN OVER समय के साथ बदलता रहता है, यह कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केट में Demand और supply के ऊपर निर्भर होता है,
- Business के Turn over को साल दर साल टर्नओवर के आधार पर तुलना करके समझा जा सकता है कि बिज़नस का ग्रोथ कैसे हो रहा है,
अगर पोस्ट अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेंट या सवाल जरुर लिखे,
TURNOVER कैलकुलेशन,
अगर बात करे टर्नओवर कैलकुलेशन की तो, टर्नओवर कैलकुलेट करने के तरीके,
जितनी भी quantity एक निश्चित समय में सेल हुई है, उन सबका उसके प्राइस के साथ योग.
यानी Total sales की गयी quantity का उसके मूल्य के साथ योग.
Question: Kya agar 100 kg aalu ( @10rs /Kg ). en maheene me sale hue to kya 100+1000= 1100 turn over hua. ???? kya bol rahe ho yaar. ye kaisa hisaab hai. kabhi kehte ho net sale to uski value me quantity daalne ka kya matlab hua..
100 kg (total sold quantity) x 10 rs (rate) = 1000 rs.
yani total sale hua 1000 rs ka, aur isi total sale ko
aap turnover bhi kah sakte hai ,
simple
Reply ke lie Thanks Krishna Ji
1000 monthly turnover hoga
Thanku sir turnover me gankari Mila our isse bhi jayada jankari digiye sir pura diskas me.
यदि काफी अलग अलग काम करने वाली फर्म मिलकर एक कंपनी बना ले तो क्या उनका अनुभव उस कंपनी को मिलेगा और क्या उनका टर्न ओवर उस कंपनी में काउंट होगा
सर turnover के बारे मे अधिक जानकारी कहा से मिलेगा
best explanation
Sir company turnover ksae nikalte hai