DEMAT ACCOUNT के पहले भाग में हमने बात की DEMAT क्या होता है, और इसके क्या फायदे है,
इस पार्ट में हम बात करेंगे कि
DEMAT अकाउंट कहाँ और कैसे ओपन किया जाता है,
इस पोस्ट में क्या है ?
इस पोस्ट में हम जानेंगे-
DEMAT अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक DOCUMENTS
DEMAT अकाउंट फ़ीस कितना होता है,
DEMAT अकाउंट नॉमिनेशन
आइये सबसे पहले देखते है-
DEMAT अकाउंट कहा ओपन किया जाता है,
भारत में SEBI द्वारा बनाए गाइडलाइन के अनुसार Demat Account सर्विस दो प्रमुख संस्थाओ द्वारा दी जाती है, ये दोनों संस्था है,
- NSDL (The National Securities Depository Limited)
- CDSL (Central Depository Services (India) Limited)
अगर आपने ध्यान दिया होगा, तो आपको पता होगा कि, PAN CARD भी इन्ही दोनों संस्थाओ में प्रमुख रूप से NSDL द्वारा बनाया गया होता है, और हो सकता है आपने पैन कार्ड के सम्बन्ध में NSDL का नाम पहले जरुर सुना होगा,
खैर बता दे कि जिस तरह PAN CARD बनाने के लिए आप किसी एजेंट की मदद से ऑनलाइन एप्लीकेशन देते है, और कुछ दिनों में आपका पैन कार्ड बन जाता है,
वैसे ही आपको DEMAT अकाउंट खोलने के लिए आपको डायरेक्टली NSDL और CDSL के पास जाने की जरुरत नहीं , और आप DEMAT अकाउंट खोलने का एप्लीकेशन किसी भी प्रमुख बैंक और स्टॉक ब्रोकर के पास कर सकते है,
और अगर बात की जाये स्टॉक ब्रोकर की तो सभी प्रमुख स्टॉक ब्रोकर आपको TRADING ACCOUNT के साथ साथ DEMAT ACCOUNT खोलने की भी सुविधा देते है,
DEMAT अकाउंट खोलने के लिए आपको अलग से कुछ करने की जरुरत नहीं होती, बस आपको एक ऐसे स्टॉक ब्रोकर या बैंक के पास जाकर एप्लीकेशन देना है, जो DEMAT अकाउंट खोलने की सुविधा देता है,
कुछ प्रमुख बैंक और स्टॉक ब्रोकर की लिस्ट जो DEMAT और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की सुविधा साथ साथ देते है –
DEMAT ACCOUNT OPEN करने के लिए बैंक की लिस्ट
और प्रमुख स्टॉक ब्रोकर जहा DEMAT अकाउंट खोले जा सके है,
ZERODHA – यहाँ क्लिक करके अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल भरिये, आपको ज़ेरोधा से कॉल आ जाएगा
ये लिस्ट बहुत छोटी है , क्योकि आज कल सभी बैंक DEMAT और TRADING अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहे है,
आप अपनी सुविधानुसार अपने नजदीकी बैंक या स्टॉक ब्रोकर के पास जाकर इसके बारे में पता कर सकते है,
यहाँ तक आप समझ गए होंगे कि DEMAT अकाउंट खोलने के लिए आपको ऐसे बैंक या फिर ऐसे स्टॉक ब्रोकर के पास जाना है, जो DEMATअकाउंट खोलने की सुविधा देता है,
और वहा आपको अकाउंट ओपन करने का एप्लीकेशन और एप्लीकेशन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट देने है,
अब आइये बात करते है –
DEMAT ACCOUNT खोलने के लिए आवश्यक DOCUMENTS
आपने अपना बैंक अकाउंट खोलने के लिए बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म के साथ साथ जो भी डॉक्यूमेंट बैंक को दिया होगा, वही डॉक्यूमेंट आपको DEMAT अकाउंट के लिए भी देना होता है,
DEMAT अकाउंट ओपन करने के लिए डॉक्यूमेंट की लिस्ट
- फोटो
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
पैन कार्ड और अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है,
इसके साथ साथ आप अपने Address को कन्फर्म करने लिए आप अन्य डाक्यूमेंट्स भी दे सकते है –
- एम्प्लोयी आईडी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी
- इलेक्ट्रिसिटी बिल/ लैंडलाइन बिल
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- आईटी रिटर्न्स
- बैंक स्टेटमेंट
इस तरह आपको सभी डॉक्यूमेंट देने की जरुरत नहीं है, Demat अकाउंट के लिए आपसे पैन कार्ड और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से माँगा जायेगा, और साथ में अगर जरुरत पड़ती तो आपको अन्य डाक्यूमेंट्स में से कुछ देने होंगे, सभी नहीं.
Demat अकाउंट खोलने की फीस
Demat खोलने की कुछ फ़ीस होती है, जो अलग अलग बैंक्स और स्टॉक ब्रोकर के द्वारा अलग अलग अमाउंट के रूप में फ़ीस चार्ज किया जाता है, और साथ ही साथ Demat Account खोलने के बाद उसका Annual Maintatnce Charge भी होता है, जो आपको demat अकाउंट की सेवा के बदले हर साल एक फ़ीस के तौर पे देना होता है,
जब भी आप Demat account खोलने के लिए किसी बैंक के पास या स्टॉक ब्रोकर के पास जाते है, तो वहा आप फ़ीस के बारे में जरुर पता करे ताकि आपको बेवजह एक्स्ट्रा चार्ज न देना पड़े.
Demat Account Nomination
जब भी आप Demat Account ओपन करने जाते है, तो आपको एप्लीकेशन फॉर्म पे Nominee का नाम डालना होता है, Nominee व्यक्ति का नाम इसलिए डालना जरुरी होता है, किसी भी दुर्घटना की स्थिती में Demat account में जमा शेयर्स को नॉमिनी का ट्रान्सफर किया जा सके.
अगर आपने अकाउंट ओपन कर लिया है, और नॉमिनी का नाम नहीं डाला है, तो आप अपने बैंक या स्टॉक ब्रोकर जहा पर आपका अकाउंट है, उनसे कांटेक्ट करके नॉमिनी का फॉर्म जरुर भर ले, ये फ्यूचर में होने वाली किसी भी दुर्घटना की स्थिति में बहुत लाभकारी होगा.
अगर पोस्ट अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेंट या सवाल जरुर लिखे,
बहुत ही अच्छी जानकारी ….दी है आप ने धन्यबाद
आपका स्वागत है,
very nice… and thanks
Welecome…. Happy Investing..☺️
Good information…
Very information
A/copening
Very helpful information thanks sir
Thanks
Very helpful information thanks sir………..
Jis bank me mera account nahi he us bank me demat account khol sakte he ky?
Ji bilkul lekin aap khol sakte hai….jaha bhi kholna chahte hai..us Bank se baat karie is baare me…
Mera demait acount open hai but tred nahi kar pata hu.
Sir, kya demat account ek hi cmpny ke hote hai ya ek dmt acc. Me ek hi compny k share rkhe ja skte h?
Hi Ashu,
Agar aapne kisi ek bhi Broker ke pas demat Account+ Demat account khol lete hai…to aap jitni chahe utne share us ek account se kharid sakte hai…
Chahe alag alag chahe jitni bhi company ka share kharidenge …wo sab aapke us demat Account me jama ho jayenge….
Bohat Badiya Article. Bohat ache se btaya ap ne. Thank you so much
Thanks for Ur valuable information
Bank of baroda demat a/c khol degi kya
Hello
Such a great and informative article.
Thanks for sharing
Very nice and thanku
Sir Obc bank m bhe demat AC khul sakta hai
Me monthly sip invest kar raha hu.. To kya mera demate account open ho chuka h ya nahi..??
Demet, trading & safe a/c kya aalag -2 khulta hai.
हमारे पास दो या तीन डीमैट अकाउंट हो तो कुछ होगा क्या ?
आप किसी भी स्टॉक ब्रोकर , जो आपको ठीक लगे जैसे – शेरखान, एंजेल ब्रोकिंग, ज़ेरोधा, आदि के पास डिमैट/ट्रेडिंग एकाउंट खोल सकते है,
कोई प्रॉब्लम नही है, हा ये जरूर है कि अलग अलग स्टॉक ब्रोकर को डिमैट अकॉउंट के लिए आपको कुछ सालाना मेंटेनेन्स चार्ज देना पड़ सकता है,
Sir.
Hum har kisi bank me dekar account khol sakte hain kya…
सालाना मेंटेनेन्स चार्ज maximum kitna hota hai…???
अलग अलग ब्रोकर कंपनी का Annual Maintainance charge अलग अलग होता है,
जो 300 रुपये से 1000 रुपये के बीच सालाना तक हो सकता है
Hi sir kya me online demat account open kr sakti hu usme koi risk he kya